प्रवासी कामगारों के बच्चों को कम दिन में पढ़ाने की तैयारी

प्रवासी कामगारों के बच्चों को कम दिन में पढ़ाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। अब प्रवासी कामगारों के स्कूल में नहीं जाने वाले बच्चों को कम समय में पढ़ाने की तैयारी की गई है। इस तैयारी के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष के स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को विशेष व्यवस्था के तहत पढ़ाई कराने की तैयारी की गई है। जबकि 9 वर्ष तक के अनामांकित बच्चे को तीसरी कक्षा में नामांकन करा कर उसे तीसरी कक्षा तक के लिए तैयार किया जाएगा। इस अभियान को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार को हुई। इसकी शुरुआत बरबीघा प्रखंड संसाधन केंद्र में किया गया। पांच दिवसीय आवासीय विशेष प्रशिक्षण के तहत पर शिक्षकों को ऐसे स्कूल छोड़ने वाले अथवा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को पढ़ाने के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। इनके द्वारा स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रवासी कामगार के बच्चे जो बाहर चले जाते हैं अथवा जिनका नामांकन नहीं है उनको विशेष रूप से पढ़ाया जाएगा। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शास्त्री ने किया। मौके पर संभाग प्रभारी पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। सभी पंचायतों में माडल स्कूल की तैयारी जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिले की सभी पंचायतों में अब माडल स्कूल बनाने की तैयारी की गई है। इस तैयारी के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों से एक पंचायत में एक माडल स्कूल बनाने के लिए सूची मांगी गई है। पंचायत के जिस स्कूल की स्थिति बेहतर है उसको सूची में शामिल किया जा रहा है। इस संबंध में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि माडल स्कूल बनाने को लेकर बिहार सरकार के द्वारा तैयारी की गई है। इस स्कूल को विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। यहां के बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था होगी। पठन-पाठन व खेलकूद आदि की भी खास व्यवस्था की जाएगी।

अन्य समाचार