गैस सिलेंडर में आग लगने से दो मासूम समेत सात लोग झुलसे, रेफर

गैस सिलेंडर में आग लगने से दो मासूम समेत सात लोग झुलसे, रेफर

संसू, गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में मंगलवार की देर रात एलपीजी सिलेंडर के ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई। इस दौरान एक ही परिवार के दो मासूम समेत सात लोग झुलसने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कराने के बाद स्वजन बुधवार की सुबह बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल लेकर चले गए। घायलों में साधना देवी, हर्ष यादव, आरसी यादव, शालू कुमारी, राजन देवी, हरेराम यादव और श्रवण यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि बलुआ निवासी ध्रुवदेव यादव के घर परिवार के सदस्य मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सो गए थे। इस दौरान उनके घर में रखे एलपीजी सिलेंडर घर गैस का रिसाव हो रहा था। तभी देर रात्रि अचानक बिजली आई तो सिलेंडर ब्लास्ट कर गया तथा घर में आग लग गई। ब्लास्ट होने से घर में रखे सामान यत्र-तत्र बिखर गए। आसपास के लोग अभी कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे घर में फैल गई और घर में सो रहे दो मासूूम समेत सात लोग इसकी चपेट में आने से झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां सभी घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार की सुबह स्वजन बेहतर इलाज के लिए घायलों को गोरखपुर लेकर चले गए। घायलों में बलुआ गांव निवासी हर्ष यादव, आरसी यादव, साधना देवी, शालू कुमारी, राजन देवी, हरेराम यादव और श्रवण यादव शामिल हैं। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल है। समाचार प्रेषण तक पुलिस जांच को नहीं पहुंची थी।

अन्य समाचार