डीएम व लघु जल संसाधन विभाग के सचिव ने की योजनाओं की जांच, दिए कई निर्देश

डीएम व लघु जल संसाधन विभाग के सचिव ने की योजनाओं की जांच, दिए कई निर्देश

जाटी, सिवान : सरकार के निर्देशानुसार पदाधिकारियों की टीम ने बुधवार को जिले की विभिन्न पंचायतों में योजनाओं की जांच की। इस दौरान जहां अपूर्ण योजनाएं देखी शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में लघु जल संसाधन विभाग के सचिव परमार रवि मनु भाई व डीएम अमित कुमार पांडेय महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत के पकवलिया गांव पहुंचे। प्रधान सचिव ने गांव के राजकीय नलकूप की जांच की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों को रख-रखाव से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नलकूप के भवन की मरम्मत करने का निर्देश दिया तथा नलकूप के आसपास की झाड़ी को साफ कराने की बात कही। प्रधान सचिव व डीएम ने किसानों से नलकूप से सिंचाई के बारे में पूछा। पदाधिकारीद्वय ने किसानों से धान की खेती की जानकारी प्राप्त की। मौके पर एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, मुखिया रत्नेश्वर यादव, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी, बीटीम राम प्रताप सिंह, विद्युत विभाग के जेई आशीष रंजन, कृषि समन्वयक राजदेव सिंह, सुधीर सिंह, गुड्डू श्रीवास्तव, मनोज सिंह, किसान सलाहकार प्रमिला कुमारी, नंदकिशोर सिंह, किसान बाबुधन यादव, सुमेंद्र यादव, मोहन प्रसाद, शिवशंकर शर्मा, बनारस पाल, सुदामा यादव, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर एडीएम जावेद अहसन अंसारी भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच कृषि संबंधित योजनाओं की जांच की। उन्होंने बीडीओ डा. कुंदन, बीएओ वीरेंद्र मांझी, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नदीम हसन सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को मिलने वाली कृषि संबंधित योजनाओं की बिंदुवार जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों के साथ ब्रह्मस्थान गांव पहुंच धान की रोपनी से आच्छादित खेत एवं फसल का अवलोकन किया। साथ ही दिलसादपुर गांव पहुंच कृषि फीडर तथा मुंदीपुर में नहर का जायजा लिया। इसके बाद रामपुर लौवा गांव में वर्षों से बंद पड़े राजकीय नलकूप की जांच की। तत्पश्चात उन्होंने प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित उन्नति खाद बीज भंडार के दुकान की जांच की तथा किसानों को 266. 50 रुपये की दर से यूरिया देने का निर्देश दिया। जिला पार्षद ने अंचल कार्यालय की शिकायत की संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू ने अंचल कार्यालय के नाजिर एवं एवं प्रधान सहायक की मनमानी के विरोध में एडीएम से शिकायत की। उन्होंने कहा कि तीन माह पूर्व बलहा निवासी वकील यादव ने भूमि पैमाइश कराने के लिए आवेदन दिया था जिसे आज तक पैमाइश नहीं कराया गया। कुछ देर के लिए अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई। वरीय अधिकारी की उपस्थिति में कार्यालय कर्मियों की पोल खुलते देख सभी के चेहरे पर हवाई उड़ने लगा।
गैस सिलेंडर में आग लगने से दो मासूम समेत सात लोग झुलसे, रेफर यह भी पढ़ें

अन्य समाचार