बनमनखी से अमृतसर के लिए सीधी रेल सेवा पुन: प्रारंभ

संस, बनमनखी, (पूर्णिया) : विद्युत इंजन आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पहली बार बनमनखी जंक्शन से अमृतसर के लिए ट्रेन लेकर रवाना हुई। विदित हो कि जुलाई 2019 में बनमनखी विधायक सह तत्कालीन पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि एवं तत्कालीन मंत्री बीमा भारती ने बनमनखी जंक्शन पर उपस्थित हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी एवं रेलवे के वरीय अधिकारियों के सामने हरी झंडी दिखाकर बनमनखी से अमृतसर के लिए ट्रेन रवाना किया था। बीच में कोरोना महामारी को लेकर तथा विद्युतीकरण कार्य के अवरोध को लेकर ट्रेन का परिचालन बंद किया गया था। लेकिन 3 अगस्त को पुन: 14617 नंबर की विद्युत ट्रेन जैसे ही बनमनखी से अमृतसर के लिए रवाना हुई। स्थानीय निवासियों ने ताली बजाकर ड्राइवर गार्ड एवं यात्रियों का स्वागत किया तथा खुशियां अफजाई किया। विधायक ने बताया कि 1588 किलोमीटर की यात्रा 34 घंटा 30 मिनट में पूरी की जाएगी। बनमनखी से अमृतसर के बीच कुल 51 स्टॉपेज होंगे। उन्होंने बताया कि रेलवे समय सारणी के अनुसार बनमनखी से प्रात: 6:30 बजे ट्रेन खुलेगी और अगले दिन 5 बजे सायं अमृतसर पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन संख्या 14618 सुबह 5:30 बजे अमृतसर से खुलकर दूसरे दिन संध्या 6:30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। इस ट्रेन को चलाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी लगातार अभियान चलाया था तथा यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि महज 380 रुपैया के किराया में 1588 किलोमीटर की यात्रा यात्रियों द्वारा पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण का कार्य संपन्न हो चुका है अब इस रूट में और अधिक ट्रेन चलेगी। इसके लिए रेल के बड़े अधिकारियों से पहले मिलकर बनमनखी में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक ट्रेन चलाने की मांग किए हैं। रेल अधिकारियों द्वारा ट्रेन चलाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है, उम्मीद है बहुत जल्द इस रूट में और अधिक ट्रेन चलेगी।

बनमनखी से अमृतसर के लिए सीधी रेल सेवा पुन: प्रारंभ यह भी पढ़ें
बनमनखी से अमृतसर तक सीधी रेल सेवा से विकास की गति होगी तेज : बनमनखी-अमृतसर सीधी रेल से पुन: बहाल होने से क्षेत्र में विकास की गतिविधियां तेज होगी। उक्त रेलखंड पर बनमनखी से अमृतसर तक सीधी ट्रेन सेवा बुधवार से चालू हो गया है। यहां प्रत्येक दिन ट्रेन संध्या 6:30 बजे आएगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे जाएगी। एक अगस्त को अमृतसर से 14618 जनसेवा एक्सप्रेस चलकर मंगलवार की संध्या 6:30 बजे बनमनखी स्टेशन पहुंची। जिसको देख बनमनखी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को यह ट्रेन 14617 बनकर बनमनखी से अमृतसर के लिए 6:30 सुबह रवाना हो गई। इस ट्रेन के परिचालन से लोगों में खुशी है। ट्रेन का टाइम टेबल भी अच्छा रहने से लोगों ने रेलवे विभाग को धन्यवाद कहा है। लोगों का कहना हैं कि लंबे दिनों के अंतराल के बाद बड़ी लाइन पर बनमनखी तक सीधी रेल सेवा चालू होने से रेल सुविधा की उम्मीद जगी है। इस रेलखंड का जुड़ाव कोशी और सीमांचल के विभिन्न जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके से है। इस क्षेत्र के अधिकांश लोग मजदूरी पर आधारित है। सीधी रेल परिचालन चालू होने से मजदूरों के चेहरे पर भी खुशी की झलक दिखाई देनी लगी है। राजनीतिक दलों व आमलोगों की लगातार मांग के बाद बनमनखी से अमृतसर तक 3 अगस्त से रेल का परिचालन शुरू हो गया है।

अन्य समाचार