राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला जज की अध्यक्षता में बैठक

जागरण संवाददाता, सुपौल: आगामी 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार-विमर्श हेतु जिला न्यायाधीश शशिभूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल के सभागार में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक हुई जिसमें अधिक से अधिक मामलों की निष्पादन के निमित्त विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया विभिन्न प्रकार के प्री लिटिगेशन एवं पोस्ट लिटिगेशन के मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस कर लोक अदालत की सूचना दी जाए साथ ही पारा लीगल वालंटियर के सहयोग से राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक वाद कारी इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सकें। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणविजय कुमार ने बताया कि न्यायालय में लंबित 2049 शमणीय वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन योग्य मानते हुए उन्हें चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्री लिटिगेशन के 21786 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन योग्य मानते हुए चिन्हित किया गया है। बैठक में जिला न्यायाधीश शशि भूषण प्रसाद सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों को मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले श्रम संबंधी मामले, फॉरेस्ट एक्ट के मामले, विद्युत संबंधी मामले, न्यायालय में लम्बित अन्य छोटे-मोटे शमणीय वादों, एन आई एक्ट के मामले, माप तोल के मामले, पारिवारिक विवाद से संबंधित मामले इन सभी मामलों को चिन्हित करने और उसमें पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सूचित किए जाने का निर्देश दिया और उनसे आग्रह किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को भेजें ताकि उनका निष्पादन सुलभ तरीके से हो सके।


अन्य समाचार