मजदूरों ने दिया धरना, मजदूरी भुगतान की मांग

-भुगतान नहीं होने से भुखमरी का सामना कर रहे परिवार के लोग

जागरण संवाददाता, सुपौल : केंपा योजना में 10 माह से मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों का कहना है कि भुगतान नहीं होने से मजदूर परिवारों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण पीड़ित मजदूरों ने गुरुवार को वन प्रमंडल कार्यालय के समक्ष वन प्रमंडल कार्यालय मंत्री शिवेंद्र राय के नेतृत्व में धरना दिया। धरना उपरांत अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र वन प्रमंडल पदाधिकारी को सौंपा।
सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि केंपा योजना में कार्यरत वन श्रमिकों के 10 माह के मजदूरी का भुगतान अविलंब किया जाए। भविष्य निधि कटौती किए जाने, राष्ट्रीय पर्व, त्योहारों में सरकार द्वारा वन श्रमिकों को अवकाश, छंटनी पर रोक लगाने, एक हजार पौधे पर एक सुरक्षा मजदूर को रखे जाने के अलावा हाथी से सुरक्षा करने वाले वन श्रमिकों के 26 माह से बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग शामिल है। धरना में अध्यक्ष गणेश यादव, रामचंद्र यादव, जय प्रकाश शर्मा, राजेंद्र पासवान, शशि पासवान, अजोधी यादव, संतोष कुमार, देवी लाल, उमेश राय, राघव मंडल, नागो शर्मा, रामसेवक यादव, हरि यादव, नागो शर्मा, तुलाय यादव, अर्जुन दास आदि शामिल थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला जज की अध्यक्षता में बैठक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार