पंचायतों के विकास में पंचायत सचिवों की है अहम भूमिका : डीएम

संवाद सहयोगी, लखीसराय। पंचायती राज विभाग के जिला पंचायत संसाधन केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार को मुख्यालय स्थित जिला परिषद के सभागार में नवनियुक्त पंचायत सचिवों का सात दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुआ। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। जानकारी हो कि जिले में कुल 22 नए पंचायत सचिवों का पदस्थापन सरकार ने किया है। इसमें निर्धारित तिथि तक 15 पंचायत सचिव ने योगदान किया। इन सभी को सात दिनों तक पंचायती राज विभाग के अधिनियम और विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा की विगत दो वर्षों से मैं इस जिले में हूं। जिले के विकास के लिए मैं निष्पक्ष और समान भाव से सबके लिए कार्य कर रहा हूं। इस जिले से मेरा काफी लगाव है। जिले के विकास के लिए हमें सरकार से जो भी मदद लेनी पड़ेगी हम लेंगे। आप सभी के ऊपर भी पंचायतों के विकास और सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने की बड़ी जिम्मेदारी है। डीएम ने सभी नवनियुक्त युवा पंचायत सचिवों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी धैर्य और सावधानी से सरकार की राशि का सदुपयोग कराएंगे। डीपीआरओ सुनील कुमार ने नवनियुक्त पंचायत सचिवों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पंचायती राज्य व्यवस्था, अधिनियम और सरकार की नीतियों के बारे में बताया। जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रशिक्षक नीरज कुमार ने नव नियुक्त पंचायत सचिवों को सात दिनों तक दी जाने वाली ट्रेनिग के बारे में पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नोडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, श्वेतांजली कुमारी, हिमांशु रंजन मौजूद थे।


अन्य समाचार