डीएम ने चखा बच्चों के भोजन का स्वाद, योजनाओं का जाना हाल

संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को लखीसराय प्रखंड अंतर्गत मोरमा पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने मोरमा गांव में सरकार की विकास योजनाएं, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकानें आदि की स्थलीय जांच की। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान लखीसराय प्रखंड की बीडीओ ममता प्रिया, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार सिंह, लखीसराय की सीडीपीओ आभा कुमारी के अलावा मनरेगा पीओ एवं अन्य सरकारी कर्मी मौजूद थे। जिलाधिकारी सबसे पहले मोरमा गांव गए। वहां उन्होंने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने विद्यालय में शिक्षकों की संख्या, छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण, आधारभूत संरचना आदि की जांच की। इसके बाद जिलाधिकारी ने जब रसोईया कक्ष का निरीक्षण किया तो वहां बच्चों के लिए बनाए गए भोजन को भी उन्होंने देखा। इसके बाद रसोईया से एक प्लेट में भोजन मांग कर खुद खाया और वे संतुष्ट नजर आए। जिलाधिकारी ने मोरमा गांव स्थित मंडल टोला आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां कुल 30 बच्चे मौजूद थे। उन्होंने बच्चों से भी पूछताछ की। जिलाधिकारी ने गांव में हर घर नल जल योजना, पंचायत भवन में चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, पक्की गली नाली योजना, जन वितरण प्रणाली की दुकान आदि की जांच की इस दौरान पंचायत के मुखिया विजय यादव भी साथ थे। इसके बाद जिलाधिकारी पंचायत के पतनेर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने लखमोहन पोखर को देखा। डीएम ने साथ चल रहे लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार को इस पोखर का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया। डीएम ने पतनेर गांव में पैक्स गोदाम और पीडीएस दुकान की भी जांच की। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम से पीएचईडी पर नलजल योजना के काम के नाम पर पक्की सड़क को क्षतिग्रस्त कर देने की शिकायत की। इसके बाद डीएम ने मध्य विद्यालय पतनेर की भी जांच की।


अन्य समाचार