प्रतिरोध मार्च सात अगस्त को, तैयारी आरंभ

जासं, खगड़िया : सात अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। जिसमें महागठबंधन से जुड़े राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता-नेता शामिल होंगे। इसको लेकर राजद जिला अध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रतिरोध मार्च को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। राजद जिला अध्यक्ष ने बताया कि बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, बिहार को सूखाग्रस्त प्रदेश घोषित करने आदि मांगों को लेकर सात अगस्त को मार्च निकाला जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार पर चिता व्यक्त की। कहा कि सरकार तमाम रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर गरीब लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। फ्री में गैस सिलेंडर देने का ढोल पीटकर केंद्र की मोदी सरकार ने रसोई गैस के मूल्य में भी अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी की है। बच्चों के कापी, किताब को भी जीएसटी के दायरे में लाकर उसे महंगा कर दिया है। ब्लाक से लेकर जिला दफ्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत दिए गरीब लोगों का काम नहीं होता है। देश एवं राज्य में बेरोजगारी आज विकराल रूप धारण कर लिया है। समय पर वर्षा नहीं हो पाने के कारण खगड़िया में सुखाड़ जैसी स्थिति बन गई है। कहा कि इन सारे सवालों को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सात अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। बैठक में ये थे मौजूद


राजद नेता व पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, सीपीआइ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, सीपीआइ(एम) के जिलामंत्री संजय कुमार, भाकपा माले (लिबरेशन) के जिला संयोजक अरुण दास, सीपीआइ(एम) के जिला सचिव मंडल के सदस्य सुरेंद्र महतो, भाकपा माले (लिबरेशन) के अभय वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, राजद नेता प्रकाश राम, सीपीआइ के अभिषेक कुमार, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता प्राणेश कुमार आदि।

अन्य समाचार