गैस एजेंसी के कर्मी से लूट मामले का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

मधुबनी । लौकहा थाना क्षेत्र में एक अगस्त को हुई छिनतई की घटना के पर्दाफाश का पुलिस ने दावा किया है। जानकारी के मुताबिक, परसाही के राजा एचपी गैस एजेन्सी के स्टाफ गौतम कुमार पांच लाख 64 हजार रुपये लेकर लौकही के इंडियन बैंक शाखा में जमा करने जा रहे थे। दोपहर के समय लौकहा और लौकही थानों की सीमा के पास 16 आरडी चौक से थोड़ी ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके रुपये लूट लिए। घटना के तुरंत बाद लौकहा थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच के लिए फुलपरास के एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें लौकहा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, लौकही थाना प्रभारी सुरेंद्र पासवान, खजौली थाना प्रभारी अजीत सिंह तथा तकनीकी शाखा मधुबनी की सिपाही इंदु कुमारी शामिल थे। तकनीकी अनुसंधान के सहारे घटना में शामिल लौकही थाना क्षेत्र के हरभंगा के कुलदीप यादव तथा खजौली थाना क्षेत्र के सुदिष्ट कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 70 हजार रुपये भी बरामद किए गए। इन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य चार अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। घटना का सरगना जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव का अभिषेक यादव बताया जा रहा है। अन्य अपराधियों में जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया का विजय कुमार साह, कलुआही थाना क्षेत्र के नरार का विकास कुमार सिंह तथा बैजू यादव शामिल है। विजय कुमार साह के खिलाफ कोरहिया, राजनगर एवं खजौली थानों में 10, विकास कुमार सिंह के खिलाफ कलुआही, अड़ेर एवं देवधा थानों में पांच तथा बैजू यादव के खिलाफ कलुआही, राजनगर, जयनगर, देवधा, अड़ेर एवं लदनियां थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं। इनके ऊपर पुलिस दबिश लगातार बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने इन अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।


अन्य समाचार