स्वतंत्रता दिवस पर अमृत सरोवर पर लहराएगा तिरंगा

जागरण संवाददाता, सुपौल: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में तालाबों को चिन्हित कर जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया गया था। इनमें से 13 तालाबों का जीर्णोद्धार अब तक पूर्ण कर लिया गया है। जिन्हें अमृत सरोवर का नाम दिया गया है। शेष तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। 15 अगस्त 2022 से पूर्व 20 फीसद कार्य को पूर्ण कर लिया जाना है। इस अनुसार 15 अगस्त तक जिले के 15 तालाबों को पूर्ण किया जाना है । इन सभी सरोवर पर 15 अगस्त को तिरंगा लहराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जिले के 11 प्रखंडों में कुल 75 तालाबों को चिन्हित किया गया था। चिन्हित इन सरोवर को अमृत सरोवर के तहत अगले वर्ष 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाना है। विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 अगस्त 2022 से पूर्व कुल लक्ष्य के 20 फीसद अमृत सरोवर की योजना पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। अब तक जिले के जिन 15 तालाबों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन अमृतसर सरोवर पर 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कराना है। इसके लिए विभाग ने निर्देश जारी किए हैं ।जारी निर्देश के मुताबिक इन सरोवर पर झंडोत्तोलन का कार्य स्वतंत्रता सेनानी या उनके स्वजन, बलिदानी के स्वजन ,पदम पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों से कराया जाना है। लेकिन इनमें से किसी के नहीं होने की स्थिति में संबंधित पंचायत के सबसे वरिष्ठ नागरिक से झंडोत्तोलन का कार्य कराया जाना है। झंडोत्तोलन के लिए पंचायत रोजगार सेवक इनकी पहचान कर संबंधित जानकारी अपलोड करेंगे।


इन अमृत सरोवर के पास पौधरोपण भी किया जाएगा । इनमें बरगद, नीम, पीपल को विशेष तौर पर लगाया जाएगा ।
-------------------------------
कोट-
15 अगस्त 2022 तक लक्ष्य के मुताबिक 15 सरोवर को अमृत सरोवर का रूप देना है। इनमें से 13 पर कार्य पूर्ण कर लिए गया है। शेष पर कार्य चल रहा है। इन सभी अमृत सरोवर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडोत्तोलन किया जाएगा । इसकी तैयारी चल रही है।
-अविनाश कुमार झा
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा

अन्य समाचार