स्वास्थ्य उपकेंद्र अमहा में एएनएम के नहीं रहने से हो रही परेशानी



-----------------------------------
-यहां कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की हुई है पदस्थापना, लोग खुश
-35 रोगियों की पहले दिन हुई जांच, बढ़ रही है मरीजों की संख्या
----------------------------------
संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : प्रखंड के अमहा उप स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की पदस्थापना से पोषक क्षेत्र के लोगों में खुशी है। पहले दिन शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ आफिसर गुंजा कुमारी ने 35 रोगियों को देखा जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। उप स्वास्थ्य केंद्र में दो एमएम नंदनी कुमारी एवं एक अन्य पदस्थापित हैं लेकिन पदस्थापना काल से ही एएनएम स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहकर अन्यत्र रहती हैं। स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम का कमरा बना हुआ है। हेल्थ आफिसर ने बताया कि 10 बजे से 2 बजे तक वे रोगियों को सेवा देती हैं। स्वास्थ्य केंद्र में 15 प्रकार की दवा है जो कि मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा से लाना पड़ा। एएनएम के हेल्थ सेंटर में नहीं रहने के कारण बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जब से इस पोषक क्षेत्र के लोगों को जानकारी हुई है कि हेल्थ आफिसर की ड्यूटी हुई है तो रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस हेल्थ सेंटर में न ही टेबुल है ना ही कुर्सी है। यहां के कुछ लोगों के द्वारा कुर्सी और टेबुल दी गई है। उन्होंने कहा कि वे लोगों को सेवा देने के लिए आई हैं जहां तक बन पाएगा सेवा करेंगी लेकिन सहयोगी कर्मी का रहना अनिवार्य है। सरकार के द्वारा लोगों को बेहतर सुविधा मिलने के लिए प्रखंड के 23 हेल्थ सेंटर दिया गया है सभी जगह एएनएम की पदस्थापना है। चार उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, रतौली, रामपुर एवं अमहा में हेल्थ आफिसर दिया गया है। पंचायत समिति सदस्य रेनू देवी ने कहा कि यदि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एएनएम की रेगुलर ड्यूटी यहां नहीं करवाते हैं तो हमलोग इस मामले को पंचायत समिति की बैठक में उठाएंगे। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एस चंद्रा ने बताया कि यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है। ऐसा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस पर अमृत सरोवर पर लहराएगा तिरंगा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार