जिले के 48 हजार किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान का लाभ

जिले के 48 हजार किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान का लाभ

जागरण संवाददाता, आरा : भोजपुर जिले में 48155 किसानों के द्वारा 31 जुलाई तक पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी और एनपीसीआई नहीं कराया गया है। इन सभी किसानों का खाता बंद हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 28,89,30,000 रुपये की सहायता जिले के किसानों को नहीं मिल पाएगी। इससे किसानों को बड़े स्तर पर नुकसान होगा।
जिले में 33201 किसानों के द्वारा निर्धारित समय सीमा 31 जुलाई तक ईकेवाईसी और 14954 किसानों के द्वारा एनपीसीआई नहीं कराया गया है। इन किसानों में सबसे ज्यादा पीरो में ईकेवाईसी के 3528 और एनपीसीआई के 2350 मामले पेंडिंग है। सभी किसानों को ईकेवाईसी के साथ एनपीसीआई कराने के लिए कृषि विभाग के द्वारा कई बार सूचना दिए जाने के बाद खातों को अपडेट नहीं करने से भविष्य में इन सभी को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। इधर, जिले में कुल पीएम किसान के तहत 173488 किसानों में से 140287 किसानों के द्वारा ई-केवाईसी कराया जा चुका है। एनपीसीआई 173386 किसानों में से 155897 किसानों के द्वारा कर लिया गया है।

-
प्रत्येक किसान को वर्ष में 6000 रुपए की मिलती है सहायता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार के द्वारा निबंधित प्रत्येक किसान को उर्वरक, बीज और कीटनाशक की खरीदारी करने के साथ कृषि कार्य करने के लिए 6000 की सहायता की जाती है। प्रत्येक 4 माह पर दो-दो हजार की किस्तवार राशि लाभुक के खाते में सीधे भेजी जाती है।
------
जानिए: किस प्रखंड में कितना पेंडिंग है ई-केवाईसी और एनपीसीआई
प्रखंड ई-केवाईसी एनपीसीआई
अगिआंव 988 272
आरा 3999 1962
बड़हरा 3061 1040
बिहिया 1526 719
चरपोखरी 1689 815
गड़हनी 1310 433
जगदीशपुर 3436 1321
कोईलवर 2015 1081
पीरो 3528 2350
सहार 1131 726
संदेश 1902 562
शाहपुर 3425 1164
तरारी 2411 1344
उदवंतनगर 2780 1145
कुल 33201 14954

अन्य समाचार