सिमरी में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस हाई अलर्ट

सिमरी में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस हाई अलर्ट

संवाद सहयोगी, सिमरी(बक्सर) : मुहर्रम को लेकर स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर है। फिलहाल ढाई सौ लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा जा चुका है और इसकी सतत प्रक्रिया अभी जारी है। शनिवार को पूरे दिन दोपहिया वाहनों की जांच एवं क्षेत्र में सघन पुलिस पेट्रोलिंग जारी रही। इसके अलावा पर्व विशेष के अवसर पर दियारे के मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान सिमरी बाजार में छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सिर्फ अग्निशामक और एंबुलेंस वाहन को इससे अलग रखा गया है।

इतना ही नहीं प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि इलाके में कुल 11 स्थानों पर ताजिया रखने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। इसमें पूर्व के अनुभवों के मद्देनजर सिमरी को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। यहां ताजिया जुलूस की हर गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगी और प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही कार्यक्रम की सारी गतिविधियां संपन्न होगी। थानाध्यक्ष की माने तो पर्व विशेष के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल ढाई सौ लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। ताजिया चौकों के अलावा प्रमुख स्थानों पर काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर सोशल नेटवर्क के जरिए तरह तरह की अफवाहें फैलाने की नाकाम कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस पैनी निगाहें रखे हुए हैं। जो भी इसकी जद में आएंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी। आम जनता से अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यदि कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई पड़े या फिर सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने की बात सुनाई पड़े तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 94318 22328 पर सूचित करें। ताकि स्थानीय प्रशासन समय रहते हर आवश्यक कदम उठा सके।

अन्य समाचार