मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी ने किया समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। आगामी मुहर्रम को लेकर सभी प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। मुहर्रम के दौरान जिले में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 308 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की जा रही है।

इस दौरान इंटरनेट मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें एसपी दयाशंकर ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल, सदर एसडीओ एवं एडीपीओ के साथ-साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी शामिल थे।इस दौरान उन्होंने अनुमंडल व थानावार तैयारीयों कीन समीक्षा की।समीक्षा के दौरान एसपी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुहर्रम पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर कई जरूरी दिशानिर्देश दिए।समीक्षा के दौरान सदर एसडीओ राकेश रमण व एसडीपीओ एसके सरोज ने बताया कि सदर अनुमंडलमें 197 पुराने मुहर्रम समीति तथा 34 रुट चिन्हित किया गया है।सभी शहरी क्षेत्र के रूटों का भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों द्वारा करा लिया गया है।सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है।असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।वहीं धारा 113 के तहत गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया गया है।समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने -अपने क्षेत्र अंतर्गत जुलूस एवं अखाड़ा का अनुज्ञप्ति निर्धारित तिथि तक हर हालत में निर्गत करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जुलूस एवं अखाड़ा के दौरान जुलूस धारी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे। जुलूस किस समय किस स्थान से शुरू होगा उसका रूट किन-किन मार्गों से गुजरेगा इसका स्पष्ट उल्लेख अनुज्ञप्ति में अंकित होना चाहिए ।उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थल के रूप में चिन्हित मधुबनी बाजार, फारबिसगंज मोड, दुर्गा स्थान, चंपानगर, सौसा, परोरा, हसैली,धनहरा,के नगर,अमौर दुर्गा स्थान, दुलालगंज,धुरपैली,नितेंद्र, खरैया,रौटा बाजार,जगदल,चेतकपाड़ा, अर्जुन मितहडी,बनमनखी,धोकरधारा,राजहाट दर्जी टोला,जानकीनगर रुपौली, चोपड़ा बाजार, सरसी,बुढि़या,मीरगंज,भवानीपुर, बांकी, बहुदुरा,जमरा,झलारी तीनपनिया, पर संबंधित थानाध्यक्षों को मुहर्रम की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। जुलूस अनुज्ञप्ति में शामिल होने वाले समुदाय के कम से कम 10 तथा अधिक से अधिक 20 व्यक्तियों का संपर्क नंबर एवं पूर्व पता के साथ सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। मुहर्रम पर्व एवं सावन की अंतिम सोमवारी के मद्देनजर सभी संबंधित पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर सफलतापूर्वक त्यौहार को संपन्न कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि चिन्हित मंदिरों पर चौकीदार एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तथा बैरिकेडिग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी गई ।विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया रहेंगे। वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि सुरक्षित ढंग से बिजली के तार को ठीक करना सुनिश्चित करेंगे।किसी प्रकार की बिजली से संबंधित शिकायत मिलने पर वहां त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ जिला नियंत्रण कक्ष में अपने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी करना सुनिश्चित करेंगे। छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेंगे और उसका त्वरित निष्पादन करेंगे। इन नंबर पर दें सकते हैं अफवाह फैलाने वालों की सूचना

सदर एसडीओ- 9473191360
सदर एसडीपीओ- 9431800049
धमदाहा एसडीओ- 9473191363
धमदाहा एसडीपीओ- 9431800047
बायसी एसडीओ- 9473191362
बायसी एसडीपीओ- 9431800048
बनमनखी एसडीओ- 94 73191361
बनमनखी एसडीपीओ-9431800046

अन्य समाचार