सावन माह के अंतिम रविवार पर देकुली धाम में आज फिर उमड़ेगा का आस्था का जनसैलाब

शिवहर। सावन माह के अंतिम रविवार को एकबार फिर बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। वहीं लाखों लोग जलाभिषेक करेंगे। रविवार को होने वाले जलाभिषेक के लिए शनिवार की शाम से ही बागमती नदी तट पर जलबोझी को श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। वहीं, दूर-दराज के क्षेत्रों से कांवरियों का जत्था देकुली धाम पहुंचने लगे है। इन सबके बीच सैकड़ों लोगों ने शनिवार को भी बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक किया। इधर, रविवार को होने वाले जलाभिषेक को लेकर मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सावन माह के अंतिम रविवार को जलाभिषेक को उमड़ेंगे श्रद्धालु। शनिवार की शाम से ही श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी रहा। जलाभिषेक को लेकर इस बार सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ाई गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की तैनाती की गई है।


जिला प्रशासन की ओर से डुब्बाघाट स्थित बागमती नदी से जल लेकर श्रद्धालु देकुलीधाम तक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देकुली धाम में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है। मोटरबोट, नाव, एसडीआरएफ, नाविक,गोताखोर, मेडिकल टीम, दमकलकर्मी, एंबुलेंस और दमकल की तैनाती की गई है। डुब्बा घाट एवं मंदिर परिसर में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इधर, शनिवार की शाम अधिकारियों की टीम ने देकुली धाम पहुंच कर विधि व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया। बताते चलें कि, देकुली धाम में रविवार को जलाभिषेक की परंपरा है। सावन माह के रविवार को यहां लाखों लोग जलाभिषेक करते है।

अन्य समाचार