शोभन में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

दरभंगा। सिमरी थानाक्षेत्र के शोभन स्थित शोभन-एकमी बाइपास पर शनिवार को बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फैजुला खां मोहल्ला निवासी जहीर आलम के पुत्र मो. शहजाद आलम (36) को बदमाशों ने सामने से सिर में गोली मारी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद बुलेट व अन्य बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन बदमाश एकमी की ओर फरार हो गए। घटनास्थल के कुछ दूरी पर घास काट रही एक महिला ने पास के चौक पर जाकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाहजाद को उठाकर डीएमसीएच में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पिस्टल का एक खोखा और पल्सर बाइक बीआर32 यू-3159 को जब्त की गई है।

बहेड़ी में गला रेतकर दामाद ने की सास की हत्या यह भी पढ़ें
बाइक शहजाद की है अथवा बदमाश का यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। साथ ही शहजाद के जेब से आधार के साथ मिले मोबाइल को पुलिस खंगालने में जुट गई है। इस बीच शहजाद के जेब से बरामद आधार कार्ड का जब सत्यापन किया गया तो उस पर अंकित पता फर्जी पाया गया। आधार कार्ड पर केवटी थाना क्षेत्र का खिरमा पथरा पता अंकित पाया गया। लेकिन, गांव के मुखिया फूल कुमार राम और स्थानीय चौकीदार ने बताया कि इस नाम का कोई व्यक्ति यहां निवास नहीं करते हैं। इस बीच दिल्ली में रहे शहजाद के छोटे भाई इरशाद आलम से पुलिस वालों से बात हुई तो पता चला कि वह फैजुला खां मोहल्ला का निवासी है और फिलहाल वी किलाघाट में किराए के मकान में रहता था। जहां पहले तो वह डेंटिग काम करता था। फिलहाल वह प्रापर्टी डीलर का काम करता था। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि शहजाद किसी ग्राहक को भूमि दिखाने के लिए शोभन-एकमी बाइपास रोड में गया था। जहां उसे सामने से बीच सिर में बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद शहजाद वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन, सौ फीट की दूरी पर जाकर वह गिर गया। इधर, बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व शहजाद के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था। बहरहाल, सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि छापेमारी चल रही है। सीसी कैमरे की मदद से कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

अन्य समाचार