ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान सम्मान योजना के लाभ से हो जाएंगे वंचित

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान सम्मान योजना के लाभ से हो जाएंगे वंचित

जागरण संवाददाता, अरवल :
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान लाभ से वंचित हो जाएंगे। अब तक 76 प्रतिशत ही किसानों का ई-केवाईसी हो पाया है। 23 प्रतिशत किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराए हैं। 15 अगस्त तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि के लाभ से हमेशा के लिए वंचित हो जाएंगे।
मालूम हो कि दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। जिले में किसानों के खाते में पहली किस्त का भुगतान मार्च 2019 में किया गया था। जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 31116 किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान किसान योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 23927 किसानों का ई-केवाईसी हो गया है। 7189 किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराए हैं। 673 किसान को अयोग्यता के कारण लाभ से वंचित कर दिया गया है। 13960 किसानों ने कॉमन सर्विस सेंटर से ई-केवाईसी का सत्यापन कराया है जबकि शेष किसानों ने अपने मोबाइल के माध्यम से ई-केवाईसी कराए हैं। बाकी किसान भी 15 अगस्त तक ई-केवाईसी करा लें अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि किसान सीधे सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से ई-केवाईसी का सत्यापन करा सकते हैं या आधार लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से स्वयं सत्यापन कर सकते हैं।

अन्य समाचार