सारण में बढ़ती बेरोजगारी के ख़िलाफ़ राजद का प्रदर्शन

सारण में बढ़ती बेरोजगारी के ख़िलाफ़ राजद का प्रदर्शन

सारण। देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और बिगड़ते साम्प्रदायिक सौहार्द के खिलाफ राजद-भाकपा (माले), भाकपा एवं माकपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने केंद्र राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आक्रोश मार्च रविवार को निकाल हल्ला बोल प्रदर्शन किया। शहर के नगरपालिका चौक से आक्रोश मार्च निकलकर विभिन्न चौक चौराहों पर गया और सरकार विरोधी नारे लगाये गये। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि प्रदर्शन का नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, सीपीआइ के जिला सचिव रामबाबू सिंह, सीपीआइ माले के सचिव विजेंद्र मिश्रा व सभापति राय, सीपीआइ एम के जिला सचिव बटेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, परसा विद्यायक छोटेलाल राय, सोनपुर विधायक डा रामानुज प्रसाद, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, गड़खा विधायक सुरेंद्र राम, मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव एवं पूर्व विधायक रणधीर सिंह, पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार के अदूरदर्शी व जनविरोधी नीतियों के चलते आज देश में कमरतोड़ महंगाई व बेरोज़गारी बढ़ रही है। इसके चलते देश की आम जनता कराह रही है। केंद्र सरकार ने बढ़ते पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस, सरसों तेल, रिफाइन, आटा, दाल, चावल एवं जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में चौगुना बढोतरी कर लोगों को बेबस व लाचार बना बेमौत मरने को मजबूर कर दिया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्कूली बच्चों के पेंसिल, कागज, कलम, किताब एवं किसानों के खाद पर सब्सिडी हटा कर और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली वस्तुओं की कीमतें बढ़ा अपना किसान, छात्र, महिला व गरीब विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि मोदी सरकार कुछ मुट्ठी भर अपने कारपोरेट घरानों के मित्रों को धनवान बनाने एवं आम जनता को कंगाल बनाने पर तुली हुई है। कमरतोड़ महंगाई, बेतहाशा बेरोजगारी और बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण जनता तड़प-तड़प कर मर रही है। प्रदर्शन में मुख्यरूप से शामिल होने वालों में मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश राय, नंदन राय, जिलानी मोबिन, राधेकृष्ण प्रसाद, श्याम जी प्रसाद, कयूम अंसारी, लक्ष्मण राम, राजेश राय, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुनील राय, रामअयोध्या राय, मुखिया राजन राय, प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत राय, भूषण राय, रवि प्रकाश, डॉ सुरेंद्र यादव, अभय गोस्वामी, प्रो लालबाबू यादव, विकास यादव, संध्या राय, गुड्डू राय, उपेंद्र मांझी आदि शामिल थे।

अन्य समाचार