ड्रेस कोड में छात्रों के स्कूल आने के लिए दबाव बनाने पर छात्र और अभिभावक ने शिक्षक को पीटा

बेतिया। विद्यालय में ड्रेस कोड के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास एक शिक्षक को महंगा पड़ गया है। मथुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक रासबिहारी ने बिना ड्रेस में पहुंचे बच्चों का क्रमांक अंकित करने से बौखलाए नौवें वर्ग के एक छात्र और उसके पिता ने वर्ग कक्ष में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट की है। घटना 5 अगस्त की है। मामले में शिक्षक ने शिकारपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें छात्र बाबूराम कुमार महतो और उसके पिता दिनेश महतो को नामजद किया है। शिक्षक ने बताया है कि वे नौवें वर्ग में बिना ड्रेस वाले बच्चों का नाम अंकित कर रहे थे। छात्र बाबूराम बिना ड्रेस के विद्यालय आया था। जब उसका क्रमांक पूछा तो वह बदतमीजी करने लगा और धमकी देते हुए वर्ग कक्ष से बाहर चला गया। फिर कुछ देर के बाद वह अपने पिता दिनेश महतो के साथ विद्यालय पहुंचा। वर्ग में घुसकर शिक्षक से पिता-पुत्र गाली गलौज करते हुए मारपीट की। विद्यालय के कर्मियों के बीच बचाव से उनकी जान बची। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि पिता पुत्र जाते-जाते धमकी भी दिए। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


नवनियुक्त शिक्षकों के सेवापुस्त संधारण की मांग
बेतिया, संवाद सहयोगी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्य कर रहे नवनियुक्त शिक्षकों का सेवापुस्त संधारण की मांग टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने की है । संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज एवं कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा जून माह में ही जिले के सभी नियोजन इकाई एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया था कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों का सेवापुस्त संधारण किया जाए। लेकिन अब तक किसी भी प्रखंड में सेवापुस्त संधारण का कार्य नहीं किया गया है। संघ ने डीपीओ स्थापना से मांग किया है कि प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगाकर नवनियुक्त शिक्षकों का सेवापुस्त खोलने का कार्य किया जाए।

अन्य समाचार