तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें किशनगंज से चलेगी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए पूसी रेल द्वारा तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाएगी। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमा रेल ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की मदद को लेकर तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। एक विशेष ट्रेन, डिब्रुगढ़-हावड़ा डिब्रूगढ़ के बीच किशनगंज के रास्ते चलेगी। दूसरी ट्रेन अगरतला गुवाहाटी के बीच और एक अन्य सिलचर-कोलकाता किशनगंज के रास्ते सिलचर के बीच दोनों दिशाओं से एक-एक फेरों के लिए चलेगी।


परीक्षा विशेष ट्रेन संख्या 05972 (डिब्रुगढ़-हावड़ा), आठ अगस्त सोमवार को डिब्रुगढ़ से 19:25 बजे प्रस्थान करेगी और 10 अगस्त बुधवार को 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन संख्या 05971 (हावड़ा - डिब्रुगढ़), 12 अगस्त शुक्रवार को हावड़ा से 14:35 बजे प्रस्थान करेगी और 14 अगस्त रविवार को 05:45 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी। दूसरी परीक्षा विशेष ट्रेन संख्या 05672 (अगरतला-गुवाहाटी) नौ अगस्त मंगलवार को अगरतला से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और 10 अगस्त बुधवार को 08:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन संख्या 05677 (गुवाहाटी-अगरतला) 12 अगस्त शुक्रवार को 17:30 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और 13 अगस्त शनिवार को 08:30 बजे अगरतला पहुंचेगी। एक अन्य परीक्षा विशेष ट्रेन संख्या 05674 (सिलचर-कोलकाता), 09 अगस्त मंगलवार को सिल्चर से 13:45 बजे प्रस्थान करेगी और 10 अगस्त बुधवार को 23:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन संख्या 05673 (कोलकाता-सिल्चर) 12 अगस्त शुक्रवार को 23:30 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी और 14 अगस्त रविवार को 05:00 बजे सिल्चर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे। वहीं दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन किशनगंज के रास्ते चलेगी।

अन्य समाचार