उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में नि:शुल्क योगशिविर का आयोजन

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित साधारण परिवार में जन्में श्रवन भारती द्वारा नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। मुफलिसी में जीवन यापन करते हुए श्रवण का यही सपना है कि समाज के सभी जन स्वस्थ रहें, निरोग रहें की सपना को साकार करने को लेकर पहले तो घूम घूमकर योग शिक्षा देते रहे हैं। यह जानकारी देते योग शिक्षक श्रवण भारती ने बताया कि आयोजित योग शिविर में प्रतिदिन अहले सुबह से ही योग साधकों को कष्ट साध्य योग, आसन, प्राणायाम के गूढ़ रहस्यों को सिखाया जाता है। श्रवन भारती ने बताया कि शुरुआती काल में तो आमजन अज्ञानता कहें या फिर योग की जानकारी का अभाव के कारण कम ही रुचि लेते थे। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोणा का बढ़ता लहर ने सबों को योग की ओर आकृष्ट किया है। जिससे अब जहां भी योग शिविर आयोजित होती है तो योग साधक योग शिविर स्वमेव ही आते रहे हैं । योग को लेकर आमजनों की अवधारणा मजबूत हुई है। जिससे अब अलग अलग जगहों से आमजनों द्वारा आग्रह किया जाता है कि योग शिविर आयोजित किया जाए। भारती ने बताया कि योग एक ऐसी विधा है जिससे मनुष्य शारीरिक,मानसिक, बौद्धिक व चारित्रिक रूप से स्वस्थ रहकर खुद द्वारा बनाया गया लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है । इसमें रत्ती भर भी संदेह की गुंजाइश नहीं है । उन्होंने स्थानीय योग साधकों में प्रमुखता से शामिल सेवा निवृत शिक्षक जगन्नाथ झा, प्रणव गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अशोक यादव, प्रकाश साह, रामनाथ गुप्ता, राधे जी, भाजयुमो नेता अजित झा, प्रमोद कुमार मंडल, रमेश कुमार, नंदकिशोर मंडल सहित दर्जनों योग साधकों को सराहना की। जिन्होंने योग के प्रति आमजनों को जागरूक करने व योग शिविर तक योग साधकों को भेजने में अहम भूमिका निभाई।


अन्य समाचार