क्षेत्राधिकार को लेकर घंटों बाद रेलवे पटरी से उठता है शव

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): लोकल पुलिस एवं राजकीय रेल पुलिस के लिए रेलवे ट्रैक में ट्रेन की चपेट में आने से होने वाली मौत की घटना आम रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। राजकीय रेल पुलिस और लोकल पुलिस क्षेत्राधिकार को लेकर हमेशा एक मत नहीं हो पाते हैं। परिणाम स्वरूप ट्रेन परिचालन पर प्रभाव पड़ता है। ट्रेन प्रभावित होने से आम रेल यात्री होते है परेशान।

झाझा-जसीडीह रेल खंड में क्षेत्राधिकार को लेकर कई मामले सामने आए हैं। जिसके कारण कई लोकल, एक्सप्रेस और मालगाड़ी प्रभावित हुआ। आठ अगस्त सोमवार को एक बार फिर लोकल पुलिस और राजकीय रेल पुलिस क्षेत्राधिकार के झंझट के कारण सुबह आठ 45 बजे से लेकर समाचार संकलन तक दोपहर एक बजकर 20 मिनट तक घटना स्थल से लाश नहीं उठाया गया। इस कारण 18184 डाउन दानापुर - टाटा एक्सप्रेस, 12304 डाउन नई दिल्ली - हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 13332 डाउन पटना - धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ मालगाड़ी सिमुलतला स्टेशन से काउशन मेमू में चलाया गया। इस व्यवस्था के कारण ट्रेन की परिचालन प्रभावित हो गया। बीते वर्ष 28 मई 2021 को भी लोकल पुलिस और रेल पुलिस के क्षेत्राधिकार के कारण लाश को घंटों बाद उठाया गया। इस कारण 03572 मोकामा - बैद्यनाथ धाम मेमू स्पेशल घंटों प्रभावित हो गई। एसआरपी जमालपुर से कई बार बात करने का प्रयास किया गया लेकिन नेटवर्क प्राब्लम के कारण बात नहीं हो पाई। एसपी जमुई डा. शौर्य कुमार सुमन ने कहा कि हमारी बात हुई है। जल्द शव को उठा लिया जाएगा।

अन्य समाचार