आवासीय विद्यालय के छात्राओं से डीएम ने की मुलाकात

आवासीय विद्यालय के छात्राओं से डीएम ने की मुलाकात

औरंगाबाद। डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ अंबेडकर आवासिय बालिका विद्यालय की छात्राओं से मुलाकात की। विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया। छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं द्वारा डीएम को बताया गया कि यहां खेलने के लिए वर्तमान में मैदान नहीं है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने डीएम को बताया कि भवन के पास एक खाली प्लाट है जिसे लीज पर लेने की कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक 15 दिनों पर एक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को पार्क, उमगा मंदिर, बैराज, सरकारी कार्यालय, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट का अवलोकन कराए। डीएम की निर्देश पर छात्राओं को शहर के दानी बिगहा स्थित पार्क में भ्रमण कराया गया। पार्क में छात्राओं ने आनंद लिया। डीएम ने निर्देशित किया कि भ्रमण कार्यक्रम नियमित ढंग से चलाने का अनुपालन करेंगे।

औरंगाबाद। नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत रामाबांध में क्लब का गठित किया गया। अनीष कुमार अध्यक्ष एवं अभिषेक कुमार उपाध्यक्ष बने। उज्जवल आनंद, वासुदेव कुमार, हर्ष कुमार, सौरभ कुमार, मिंटू कुमार, पंकज कुमार, महारथी कुमार, सोनू कुमार समेत दर्जन भर युवा सदस्य बने। एन वाई वी सौरभ सिंह चौहान ने चयनित सदस्यों को क्लब गठन के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि गांव के विकास के लिए गांव में सामाजिक कार्य किए जाएंगे। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाया जाएगा। एनवाइवी सौरभ ने बताया कि औरंगाबाद प्रखंड के दर्जनों गांव में क्लब का गठन किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जाएगा।

अन्य समाचार