प्रकृति की रक्षा करने की बच्चों ने ली सामूहिक शपथ



संवाद सहयोगी, लखीसराय : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस बार पृथ्वी दिवस के दिन मुहर्रम पर्व होने के कारण जिले के सभी सरकारी विद्यालय और अधिकांश निजी विद्यालय बंद रहा। इस कारण बच्चों ने संकल्प नहीं लिया। जानकारी हो कि बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव के आलोक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर प्रत्येक वर्ष क्रांति दिवस नौ अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस मनाने का आदेश दिया था। विभाग ने नौ अगस्त को मुहर्रम पर्व होने के कारण एक दिन पूर्व आठ अगस्त को ही बच्चों को संकल्प दिलाने को कहा था लेकिन सोमवार को भी जिले में किसी भी सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्रों को प्रकृति को बचाने के लिए संकल्प नहीं दिलाया गया। मंगलवार को भी जिम्मेदार लोगों ने मुहर्रम की छुट्टी मनाई। शहर में एकमात्र बालिका विद्यापीठ खुला रहा। विद्यालय के खेल मैदान में कक्षा छह से 10 वीं तक सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं जमा हुए। विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने प्रकृति की रक्षा करने के लिए बच्चों को 11 सूत्री संकल्प दिलाया। सबों को पौधारोपण करने और उसके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। ----

बालिका विद्यापीठ में हुई संकल्प सभा, बच्चों ने प्रकृति की रक्षा की शपथ ली
बालिका विद्यापीठ के बच्चों ने बिहार पृथ्वी दिवस पर प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर पौधा बनाने, अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्त्रोतों को प्रदूषित नहीं करने तथा इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली। वर्षा के जल संचय के लिए अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करने, अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक, पालिथीन का उपयोग बंद कर कपड़े, कागज के थैले का उपयोग करने, जीव-जंतुओं एवं पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने, खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने का सामूहिक संकल्प लिया। संकल्प सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक भी शामिल हुए।

अन्य समाचार