चमथा में आग लगने से 20 घर राख, लाखों रुपये का नुकसान

चमथा में आग लगने से 20 घर राख, लाखों रुपये का नुकसान

संवाद सूत्र, चमथा (बेगूसराय) : बछवाड़ा प्रखंड की चमथा पंचायत- दो के वार्ड संख्या नौ में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास मंगलवार मध्य रात्रि आग लग गई। इसमें बीस घर जल गए। इसमें महेश राम, कुसुमा देवी, रोहित राम, उपेंद्र राम, राजीव राम, संजीव राम, चंद्रशेखर राम, बिंदेश्वर राम, रामवती देवी, सनोज राम, शंकर राम, जलसी देवी आदि के घर जल गए। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार ने अग्निशमन वाहन भेजा। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इससे पूर्व घर में रखे सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। नकदी, बर्तन, जेवरात, कपड़े, अनाज, कागजात आदि जलकर राख हो गए। अग्नि प्रभावितों में कुसुमा देवी ने दो लाख रुपये कर्ज लेकर जमीन खरीदने के लिए रखा था, वह रुपये भी अगलगी में जलकर राख हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात्रि में लोग सपरिवार सोए हुए थे। इसी बीच उपेंद्र राम के घर से आग की तेज लपटें उठने लगी। इसके बाद लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। घरों में रखे कई गैस सिलेंडर भी फट गए। घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है।
बताते चलें कि सभी अग्नि प्रभावित विस्थापित हैं। किसी तरह मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। इनके पास रहने को मात्र एक कच्चा मकान था। मकान के जल जाने से इनके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौके पर भाकपा अंचल मंत्री भूषण सिंह ने अधिकारियों से अग्नि प्रभावितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की मांग की। इधर अगलगी की सूचना पाकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के निर्देश पर बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ वीणा भारती घटनास्थल पर पहुंच अग्निप्रभावितों का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने सरकारी स्तर पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया तथा पालीथिन शीट वितरित किए। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, जिला पार्षद वीणा देवी, प्रखंड प्रमुख राधा देवी, मुखिया राकेश कुमार राय, चमथा- एक के मुखिया संजय कुमार दास, चमथा- तीन की मुखिया मीना देवी, भाकपा के अंचल मंत्री भूषण सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार राय आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार