सब्जी की खेती करके किसान कर रहे सुखाड़ की भरपाई

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : चानन प्रखंड क्षेत्र के किसान सुखाड़ के बीच आर्थिक उपार्जन के लिए अब नकदी खेती करने में जुट गए हैं। किसानों ने सब्जी के रूप में करेला, कद्दू, खीरा, नेनूआ, भिडी आदि की खेती करनी शुरु कर दी है। कुंदर पंचायत के कुंदर, जगुआजोर व गोपालपुर गांव के अलावा जानकीडीह पंचायत अंतर्गत जानकीडीह बेलदरिया, नेगूरा टोला, बतसपुर, भलूई पंचायत अंतर्गत भलूई, महुलिया, मननपुर बस्ती आदि गांव में व्यापक तरीके से सब्जी की खेती शुरू की गई है। किसान मंटू यादव, नीतीश कुमार यादव, प्रदीप यादव, सनोज यादव, विजय यादव, अशोक यादव, नीतो राम, नेपाली राम, दीपक राम, राजीव राम आदि ने बताया कि सिचाई के अभाव में धान की खेती नहीं हो पा रही है। सिचाई के अभाव के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। सुखाड़ को देखते हुए किसानों ने सब्जी की खेती करनी शुरू की है। यहां की उपज की बिक्री मननपुर बाजार के अलावा पड़ोसी जिला जमुई व पड़ोसी राज्य झारखंड तक इसकी बिक्री की जाती है। कुंदर गांव के किसानों ने अकेले 60-70 एकड़ जमीन पर सब्जी के खेती की है। कुंदर से उपजे सब्जी बिहार के अलावा झारखंड एवं पश्चिम बंगाल तक बिक्री के लिए जा रही है। किसानों को इस सब्जी की खेती के लिए वर्तमान में सरकार की ओर से कोई सहायता या अनुदान नहीं दी जा रही है। बावजूद क्षेत्र के किसान बंजर बन चूके खेत में पानी के अभाव के बावजूद विभिन्न तरह की सब्जियों की खेती कर रहे हैं।


----
चानन में पानी के अभाव में किसानों ने आत्मा से प्रशिक्षण लेकर सब्जी की खेती शुरू की है। इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित है। मक्का 541 हेक्टेयर, अरहर 224 हेक्टेयर, सब्जी 30 हेक्टेयर, सोयाबीन की खेती के लिए आठ हेक्टेयर निर्धारित है।
सुशील कुमार, बीईओ, चानन।

अन्य समाचार