सीएसएपी संचालक से हथियार के बल पर 1.80 लाख की लूट

- बदमाशों का छूटा पर्स, जिसमें मिला लड़की का फोटो

- कार्ड व केशमेमो के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस
जासं, सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-बनगांव रोड में रहुआ नहर पुल के समीप बदमाशों ने हथियार के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिया। भागने के दौरान बदमाशों का पर्स घटनास्थल पर गिर गया। जिसमें एक लड़की की तस्वीर, आधार कार्ड व अन्य सामान मिला है। जिस आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है।
बुधवार को सदर थाना में सीएसपी संचालक संदीप कुमार ने दिए आवेदन में कहा है कि सहरसा स्थित अपने आवास से मंगलवार को एक लाख 80 हजार रुपये लेकर सीएसपी पर जा रहे थे। रहुआ पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गाड़ी रोककर धक्का देकर गिरा दिया और हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट लिया। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को महाराष्ट्रा बैंक से उनकी पत्नी सबिता भारती ने 70 हजार निकाली थी। इसके अलावा एक एटीएम से नौ हजार एवं कचहरी चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से 96 हजार व पांच हजार रुपये की निकासी कर सराही स्थित घर गये। जहां से रुपये लेकर बांटने जा रहे थे। इसी दौरान लूटपाट हुई। उन्होंने आवेदन में कहा है कि भागते समय बदमाशों का पर्स गिर गया। जिसमें नाम मु. इशाक घर सिरादेयपट्टी, वार्ड नंबर सात बीएसपट्टी लिखा हुआ है। एक कार्ड मिला जिसमें मु. युसूफ एंड ब्रदर्स फिश सप्लाई डीबी रोड मछली मार्केट सहरसा लिखा है। एक फोटो लड़का व एक लड़की का है। एक मेमो मिला है जिसपर मेसर्स नूर आलम लिखा है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सभी सीएसपी संचालक से आग्रह किया गया है कि अधिक राशि लेकर जाने से पहले पुलिस को सूचना दें। बावजूद सीएसपी संचालक सूचना नहीं दे रहे हैं। वैसे मामले की छानबीन की जा रही है। पर्स बदमाश का है या अन्य किसी का इसका भी पता लगाया जा रहा है।

अन्य समाचार