छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की दिलाई गई शपथ

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): नगर के सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, वन विभाग कार्यालय एवं नागी पक्षी आश्रयणी में पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई जगहों पर पौधारोपण किया गया तो कई जगहों पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए बच्चों एवं अभिभावकों को शपथ दिलाया।

वनक्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर प्लस टू बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, झाझा पब्लिक स्कूल आदि विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षकों को फोरेस्टर अनिल कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। नागी पक्षी आश्रयणी में फोरेस्टर अनीश कुमार ने पौधारोपण एवं वनकर्मी व ग्रामीणों को शपथ दिलाया। फोरेस्टर अनिल कुमार ने बताया कि सभी को 11 सूत्री शपथ दिलाई गई। उन्होंने पर्यावरण संतुलन के लिए सदैव सचेत रहने, प्लास्टिक या पालीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े, कागज के थैलों का उपयोग करने, कूड़ा-कचरा निर्धारित कूड़ेदान में डालने के साथ-साथ तालाब, नदी एवं पोखर को प्रदूषित नहीं करने, जल का दुरूपयोग नहीं करने, आवश्यकतानुसार बिजली से संचालित उपकरणों का इस्तेमाल करने पर विशेष ध्यान रखने की शपथ दिलाई। शपथ के बाद विद्यालयों में पौधारोपण का कार्य किया। इस अवसर पर अनुग्रह उच्च विद्यालय के प्राचार्य रेखा कुमारी, मध्य विद्यालय की कल्पना कुमारी, राजीव झा, अभय सिंह, संजीत कुमार सहित कई वनकर्मी उपस्थित थे। नागी पक्षी आश्रयणी स्थल पर पक्षी प्रेमी समूह के सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के फोरेस्टर अनीश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य समाचार