अब नए ड्रेस कोड में दिखेंगी कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं



जागरण संवाददाता, पूर्णिया: अब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियां नए रंग की ड्रेस पहनेंगी। उनके लिए नए रंग के पायजामा, कुर्ता का चयन किया गया है। अब कस्तूरबा की बच्चियां लेमन पीला रंग का कुर्ता, पायजामा व गहरा हरा रंग का दुपट्टा और स्वेटर व ब्लेजर नेवी ब्लू रंग का पहनेंगी। राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षा विभाग को नए ड्रेस कोड से संबंधित गाइडलाइन भेज दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया कि मिले निर्देशानुसार बच्चियों के ड्रेस की खरीददारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। नए ड्रेस खरीद के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 15 दिनों के अंदर सभी कस्तूरबा विद्यालयों में नए रंग के ड्रेस की अपूर्ति कर दी जाएगी। वर्तमान में 1900 बच्चियां विद्यालय में ले रही हैं शिक्षा वर्तमान में जिले में 17 कस्तूरबा गांधी विद्यालय सक्रिय रूप से संचालित हैं। उन विद्यालयों में 1900 बच्चियां नामांकित है। बच्चियों को विद्यालय के द्वारा प्रति वर्ष 2 सेट कुर्ती, 2 सलवार, 2 समीज, 2 दुपट्टा, एक जोड़ा जूता, एक जोड़ी चप्पल, 2 पैंट व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन अब राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार बच्चियों के लिए निर्धारित रंग के कपड़े ही खरीदे जाएंगे। साथ ही छठी के छात्रा का एक सेट पोशाक उजले रंग का भी होगा।

पोशाक के लिए किये गए दर निर्धारित
कस्तूरबा विद्यालय की अलग-अलग कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए ड्रेस की राशि का निर्धारण कर दिया गया है। दो सेट सामान्य पोशाक के लिए 1100 रुपये जीएसटी के साथ निर्धारित किए गए है। कक्षा छह की बच्चियों के लिए स्वेटर व स्कार्फ के लिए 350 रुपये, सातवीं के ब्लेजर (नेवी ब्लू) एवं शाल के लिए 1000 रुपये(ब्रांडेड कम्पनी) जीएसटी के साथ निर्धारित किए गए है। सभी कक्षा छठी और आठवीं तक समीज (मैरुन रंग), सलवार एवं दुपट्टा खाकी पोशाक में देना है। साथ में दो सेट गंजी, दो सेट अंडरवीयर, एक सेट जूता-मौ•ा, एक सेट हवाई चप्पल एवं एक तौलिया देना होगा। केजीबीवी में छात्राओं को सामान्य पोशाक एवं गर्म कपड़ा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराना है। इसके लिए अलग-अलग ड्रेस के लिए जीएसटी के साथ दर का निर्धारण कर दिया गया है।

अन्य समाचार