स्वतंत्रता दिवस पर छात्र करेंगे संविधान की प्रस्तावना का वाचन

संवाद सहयोगी, जमुई : स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में बच्चे भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूली बच्चों को भारतीय संविधान प्रस्तावना एवं भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों यानी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 से 32 एवं मूल कर्तव्य के तहत संविधान के अनुच्छेद 32 (क) एवं अनुच्छेद 39 (क) का वाचन कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम को लेकर उच्च न्यायालय पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग के निदेशक सह विशेष सचिव मनोज कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी सह सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है। निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एवं लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर विद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य, अभिभावक, विद्यालय के पोषण क्षेत्र अंतर्गत सभी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत वंचित वर्ग के लोगों के बीच विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम 1987 के तहत विधिक सेवा का लाभ प्राप्त करने को लेकर प्रोत्साहित एवं जागरूक करना है। शिक्षा विभाग के निदेशक सह विशेष सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यालय प्रधान एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित करते हुए पत्र में दिए गए निर्देशों का अनुपालन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

अन्य समाचार