हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधिक सेवा प्राधिकार ने निकाली रैली

हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधिक सेवा प्राधिकार ने निकाली रैली

जागरण संवाददाता, नवादा: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के नेतृत्व में यह रैली व्यवहार न्यायालय परिसर से निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रजातंत्र चौक के समीप पहुंच कर समाप्त हुआ। रैली में वन्दे मातरम् व भारत माता की जय के नारे लगाए गए। रैली में शामिल सभी लोगों के हाथों में तिरंगा था। जिसे वे काफी गर्व व सम्मान के साथ हाथ में लिए चल रहे थे। प्राधिकार के पैनल अधिवकता, पीएलभी के अलावे अन्य अधिवक्ता भी शामिल हुए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय ने कहा कि भारत के आजादी के 75 वें साल में अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। प्राधिकार के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसी कड़ी में हर घर झंडा अभियान के तहत रैली निकाली गई। प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा, आशुतोष राय, देशमुख, दीपक कुमार, प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार, कृति प्रसाद, खुशबू आनन्द, अनुभव रंजन, अमृतांषा, निहारिका सिंह सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता नीभा कुमार, सोनु सिन्हा, उजमा नसीम, पीएलभी नूतन कुमारी, बिन्दु कुमारी, शाहीन प्रवीण समेत अन्य कई लोग शामिल थे।
एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से मां व दो बेटी बीमार, रेफर यह भी पढ़ें

अन्य समाचार