दो साल से बकाया एरियर का जल्द किया जाए भुगतान

दो साल से बकाया एरियर का जल्द किया जाए भुगतान

औरंगाबाद। रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में गुरुवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने धरना दिया। अध्यक्ष सरयू यादव एवं सचिव लक्ष्मी भूषण ने कहा कि 24 महीने से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सातवां वेतन का एरियर भुगतान नहीं हुआ है। एरियर का भुगतान शीघ्र हो। विश्वविद्यालय में सभी पदाधिकारियों का स्थायी पदस्थापन हो ताकि शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। स्थायी पदाधिकारी नहीं होने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। छात्र से लेकर कर्मचारी तक परेशान हैं। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। महाविद्यालय कर्मचारियों की प्रोन्नति यथाशीघ्र की जाए। दो वर्ष सेवा पूरा कर चुके शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि यथाशीघ्र कराई जाए ताकि इसका उन्हें लाभ मिल सके। यथाशीघ्र अनुकंपा समिति की बैठक बुलाई जाए।

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सुमन एवं प्रधान सहायक जनार्दन सिंह ने कहा कि सितंबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए सरकार से अनुमोदित नई पेंशन योजना यथाशीघ्र लागू की जाए। महाविद्यालय कर्मचारियों का एसीपी एमएसीपी का बकाया राशि जो सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदान कर दिया गया है उसका भुगतान यथाशीघ्र हो। चतुर्थ चरण के अग्रवाल कमिशन के तहत आने वाले कर्मचारियों तथा अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों का 24 माह का सप्तम पुनरीक्षित वेतनांतर राशि का भुगतान सभी महाविद्यालय कर्मचारियों के साथ ही किया जाए। कर्मचारियों ने बताया कि हमारी 14 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। नरेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार मेहता, रजाउदीन खान, लालमोहन यादव, अमित कुमार, जीतेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रामसज्जन राम, सुरेश यादव, पिंटू कुमार उपस्थित रहे।

अन्य समाचार