महागठबंधन की ताकत का कोई नहीं कर सकता मुकाबला : उपेंद्र कुशवाहा

महागठबंधन की ताकत का कोई नहीं कर सकता मुकाबला : उपेंद्र कुशवाहा

दाउदनगर (औरंगाबाद)। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद महागठबंधन की बिहार में इतनी ताकत हो गई है कि उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा का चुनाव होना है और बिहार के सभी 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे यह तय है। इतनी महागठबंधन की ताकत हो गई है। विपक्ष को लेकर कहा कि वे समाज में तनाव पैदा कर राजनीति करते हैं। इसकी कोशिश लगातार करते रहेंगे और राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास करेंगे। समाज में तनाव पैदा नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि जब वह प्रयास भी करें तो महागठबंधन के साथियों को खड़ा रहना है और उसका सही तरीके से जवाब देना है। दाउदनगर गया रोड स्थित जदयू कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि कार्यालय नाम के लिए नहीं काम के लिए होना चाहिए। स्थानीय स्तर पर जनता का कोई भी सवाल और समस्या हो उसको यहां सुना जाना चाहिए। हर काम के लिए कार्यकर्ता औरंगाबाद और पटना नहीं जा सकते हैं। उनकी समस्याओं का निराकरण यही होना चाहिए। इनके साथ पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिव सुनील कुमार, ओबरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके चंद्रभूषण वर्मा एवं अजय कुशवाहा, इंजीनियर संजीव कुमार उर्फ पिंकू सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव, राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, जदयू के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जितेंद्र पटेल, पप्पू वर्मा कुर्था के पूर्व प्रत्याशी, रामानंद सिंह, अभय चंद्रवंशी, पप्पू कुमार गुप्ता, प्रशांत तांती उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक पटेल एवं संचालन संजय पटेल ने की। उन्होंने कहा कि विरोधी लोग झूठ का सहारा लेकर राजनीति करेंगे। छोटी घटना को बड़ी घटना बताकर पेश करेंगे और अपनी बड़ी घटना को छोटा बताने का काम करेंगे। जिला बनाने को तेजस्वी ने कहा है तो उम्मीद रखें उपेंद्र कुशवाहा से यह पूछा कि विधानसभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव ने दाऊदनगर को जिला बनाने की घोषणा की थी। कहा था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो इसे जिला बनाएंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वे उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने कहा भी है कि चुनाव में जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे। इसलिए उनसे उम्मीद रखी जानी चाहिए। काराकाट के पूर्व सांसद रहने के कारण उन्होंने यहां कि जनता का अपने पर सर्वाधिक अधिकार बताते हुए कहा कि अपेक्षा रखनी चाहिए, उसमें कोई कठिनाई नहीं है और समय आने पर लोगों की अपेक्षा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल भाजपा करती है उससे आशंका है कि बिहार में इस्तेमाल करेगी। बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार का ध्यान रहेगा।
दो साल से बकाया एरियर का जल्द किया जाए भुगतान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार