औरंगाबाद में महिला की हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतरे

औरंगाबाद में महिला की हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतरे

औरंगाबाद। शहर के न्यू एरिया योद्धानगर मोहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े शराब तस्कर रजनीश कुमार ने अपने मामा के गांव के रिश्ते की मौसी पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से आक्रोशित स्वजन, रिश्तेदारों एवं मोहल्ले के लोगों ने रमेश चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस पर आरोप लगाया कि हत्या के बाद पकड़े गए युवक को एक कमरे में बंद कर दिया गया था। पुलिस ने बिना स्वजनों को जानकारी दिए बगैर कमरे से निकालकर थाना ले गई। स्वजन महिला को लेकर सदर अस्पताल में थे। सड़क जाम की सूचना पर पहले नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण पहुंचे तो सड़क जाम किए लोगों ने विरोध करते हुए एसपी को बुलाने की मांग की। सूचना पर एसडीएम विजयंत एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी पहुंचे और सड़क जाम किए लोगों से बात की। कहा कि हत्या करने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, दो खोखा व एक कारतूस बरामद किया गया है। हत्या में एक ही अभियुक्त शामिल है। इस मामले में शीघ्र ही सजा दिलाने का काम किया जाएगा। अधिकारियों के समझाने के बाद सड़क जाम किए लोग शांत हुए। एसडीपीओ ने बताया कि महिला को सिर में एक गोली मारी गई है। दो गोली हवा में फायर किया गया है। पिस्टल के अलावा दोनों खोखा एवं एक कारतूस को बरामद किया गया है। उधर स्वजनों ने बताया कि गिरफ्तार युवक महिला के मकान के पास ही रहता है। शराब का धंधा करता है। महिला की मायके ओबरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में हैं और इसी गांव में युवक का नानी घर है। रिश्ते में महिला मौसी लगती थी। महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोसमा गांव निवासी अशोक सिंह की पत्नी थी। शराब का धंधा करने का विरोध करती थी। महिला के घर में बच्चियां रहती हैं जिसे असुरक्षा का भावना पैदा होता था। विरोध करने के कारण ही शराब के नशे में हत्या कर दिया। हत्या करने वाला युवक तेमुड़ा गांव निवासी रंजय कुमार सिंह का पुत्र रजनीश कुमार सिंह है। हत्या के इस घटना से शहर में आक्रोश रहा।
दो साल से बकाया एरियर का जल्द किया जाए भुगतान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार