मेला में आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिग, दो युवक घायल

मोतिहारी। हरसिद्धि थाना क्षेत्र की जागापाकड पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बुधवार की रात महावीरी झंडा को लेकर आयोजित मेले में आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिग में दो युवक घायल हो गए। दोनों घायल जागापाकड़ पुरबारी टोला वार्ड नंबर नौ के प्रियांशु राज और विकास कुमार बताए गए हैं। दोनों गोपनीय ढंग से किसी निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहे हैं। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से गहन पूछताछ की। पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली कि इस घटना में दो लोग प्रियांशु राज और विकास कुमार घायल हैं, लेकिन उनका इलाज कहां चल रहा है इसकी जानकारी नहीं मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों घायलों के अभिभावकों से मिलने की कोशिश की गई लेकिन दोनों के अभिभावकों ने मिलकर बात करने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना किसी अनुमति के मेला का आयोजन किया गया था। इसके लिए प्रशासन को कोई सूचना भी नहीं दी गई थी। पुलिस ने एक ट्रैक्टर और डीजे बरामद कर थाना लाया है। मेला का आयोजन चंदन दुबे ने किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चंदन दुबे अपने दो तीन साथियों के साथ आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिग कर रहा था, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मेला आयोजक चंदन दुबे समेत दो-तीन अज्ञात के खिलाफ उन्होंने खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें बिना अनुमति के मेला लगवाने तथा दो तीन साथियों के साथ आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिग करने का उन सभी पर आरोप लगाया गया है।


अन्य समाचार