कल्याणपुर में व्यवसायी पुत्र की पिटाई के बाद बवाल, पुलिस ने की हवाई फायरिग

समस्तीपुर । कल्याणपुर में समस्तीपुर- दरभंगा पथ के कुढ़वा भट्ठी चौक के समीप बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को लगभग एक घंटे तक सड़क जाम किया। जाम की सूचना पर चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टूडू एवं कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। इस पर पुलिस ने हवाई फायरिग की। फायरिग होते ही भीड़ तितर-बितर हो गई, हालांकि पुलिस फायरिग से इन्कार कर रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि स्थानीय वार्ड चार निवासी व्यापारी उदय गुप्ता के घर पहुंचकर 22 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। चकमेहसी थानाध्यक्ष को दिये गए आवेदन में पीड़ित के पिता उदय गुप्ता ने आलम उर्फ मिसबाहुल, मो. हासिम, मो. हातिम, मंजूर आलम, सद्दाम आलम, सम्मी अहमद को आरोपित किया है। पीड़ित पिता ने बताया कि उदय गुप्ता के पुत्र गुलशन कुमार को बिना कारण घर में घुसकर बुधवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में इलाज के लिए ले जाया गया, वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। बुधवार की मध्य रात्रि तक स्थानीय कई गांवों के ग्रामीण एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि समेत उप प्रमुख दीपक कुमार, रमेश रजक, निवर्तमान सरपंच रामनरेश राय, सरपंच गंगाधर राय आदि जुटे और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। गुरुवार को पंचायती के लिए बैठक शुरू हुई। इसी बीच कुछ युवकों ने एक गुमटी को चौक से उठाकर गांव की ओर फेंक दिया। इसके बाद लोग सड़क पर उतर आए। इसके बाद काफी संख्या में पुलिस बज्रवाहन के साथ चौक पर पहुंची। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर के दिवाकर, डीएसपी सहेबान हबीब फखरी, पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्या, नगर एवं मुफस्सिल थाने की पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रही है। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत भी पहुंचे। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही गुलशन के पिता के आवेदन पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश चकमेहसी थानाध्यक्ष को दिया। हवाई फायरिग की बाबत पुलिस अधीक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया। कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी।


अन्य समाचार