प्रखण्ड कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर बैठक



संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कुर्साकांटा प्रखंड में हर वर्ष की परंपरा रही है कि स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के पूर्व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित किया जाता है जिसमें राष्ट्रीय पर्व की तैयारी को लेकर विचार विमर्श व प्रस्ताव लिया जाता है। बैठक में जनप्रतिनिधियों को तिरंगा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया जिसमें मुख्य रूप तिरंगा पुराना व गंदा न हो, तिरंगा की डोरी का अच्छे तरीके से जांच कर ले व तिरंगा को लेकर जारी निर्देश का अक्षरश: पालन किया जाना सुनिश्चित करे। वहीं बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव का साल चल रहा है इसे कैसे यादगार बनाया जा सके को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में प्रखंड कार्यालय द्वारा झंडोत्तालन को लेकर समय निर्धारित किया गया । जिसे बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया।

बैठक में उप प्रमुख इंदुभुषण मंडल, बीडीओ रेखा कुमारी, सीओ श्यामसुंदर, सीडीपीओ कुमारी स्नेह लता, मुखिया कुआड़ी वीणा देवी, कुर्साकांटा मुखिया प्रतिनिधि अरविद कुमार मंडल,डुमरिया मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार साह, हरिरा मुखिया जयकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, शिवनारायण यादव, रामराज साह, पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा, मो मंसूर आलम, परमानंद मंडल, कुर्साकांटा थाना के एएसआई साधु शरण प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, हाजी सलाम, सुजीत पासवान, अमरनाथ ठाकुर, जितेंद्र मुर्मू, विजय कुमार मंडल, मो इंजार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार