खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर भाकपा माले ने किया आजादी मार्च

समस्तीपुर । अमर शहीद खुदीराम बोस शहादत दिवस पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर में तिरंगा झंडा के साथ गुरुवार को आजादी मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ का नारा दिया। शहर के मालगोदाम स्थित जिला कार्यालय पर भाकपा माले, आइसा, इनौस, एपवा, किसान महासभा, खेग्रामस, इंसाफ मंच, जसम समेत सभी संगठन के कार्यकर्ता एकजुट हुए। इसके बाद हाथों में 200 फीट का तिरंगा झंडा लेकर पैदल भ्रमण करते हुए अंबेडकर स्थल पहुंचे। स्मारक स्थल पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपरांत माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देशवासियों की सांझी विरासत ने देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्त कराया। लोकतंत्र और संविधान स्थापित हुआ। धर्मनिरपेक्षता के साथ ही मौलिक अधिकार लागू हुआ। स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र, संविधान से प्रेरणा लेकर इसे आगे बढाने की जरूरत है। हम सबको शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए आगे आना होगा। मौके पर माले जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, उपेंद्र राय, जीवछ पासवान, सुनील कुमार, ललन कुमार, मनीषा कुमारी, फूल बाबू सिंह, राजकुमार चौधरी, अनील चौधरी, डा. खुर्शीद खैर, अशोक कुमार, महेश कुमार, लोकेश राज, राजू कुमार झा, उमेश कुमार, महेश पासवान, नईम अंसारी, दिनेश कुमार सिंह, जितेंद्र सहनी, रौशन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। खास बातें:- - तिरंगा झंडा के साथ पैदल मार्च निकालकर कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ का दिया नारा

स्वतंत्रता संग्राम में कम्युनिस्टों की रही महती भूमिका : अरुण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार