दीनापट्टी से हुई कचरा प्रबंधन की शुरुआत



----------------------------------------------- -अलग-अगल डस्टबिन में डालें सूखा व गीला कचरा
------------------------------------------------ संवाद सूत्र पिपरा (सुपौल) : प्रखंड की दीनापट्टी पंचायत स्थित देवीपट्टी में लोहिया स्वच्छ बिहार योजना फेज दो के तहत बुधवार को कचरा प्रबंधन का उद्घाटन मुखिया आदिति री स्वाति, जिलाधिकारी कौशल कुमार और डीडीसी मुकेश कुमार ने किया। डीएम ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत कचरा प्रबंधन कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाए जाएंगे। दीनापट्टी पंचायत से इसकी शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें। ठोस एवं तरल कचरा के लिए दो प्रकार के डस्टबिन दिए गए हैं। डस्टबिन में अलग-अलग प्रकार के कचरा डालें। इससे हमारा गांव एवं पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा। इस बहुउपयोगी योजना में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस पंचायत से इसकी शुरुआत हुई है और आदर्श पंचायत बने इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। यहां के लोग कुछ दिन पहले ही मेडिकल कालेज के लिए जमीन दान देकर एक मिसाल कायम किया। इसके उपरांत लाभार्थियों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया तथा पैदल रिक्शा-ठेला को कचरा संग्रह के लिए रवाना किया गया। डीआरडीए के डायरेक्टर बृज बिहारी भगत ने लोगों से इस योजना को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि कचरा फैलने के कारण हम लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। जिला समन्वयक ने कहा कि पंचायत स्तर पर निर्मित कार्य योजना के अनुसार धूसर जल प्रबंधन के लिए सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हमारा गांव स्वच्छ, सुंदर एवं समृद्ध बने। संक्रामक बीमारी का फैलाव नहीं हो सके। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी, पूर्व मुखिया कारी प्रसाद यादव, उप प्रमुख बबलू कुमार, को-आर्डिनेटर कंचन कुमारी, पैक्स अध्यक्ष शीतल यादव समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पदयात्रा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार