पुरुष बैडमिटन प्रतियोगिता में दीप एवं महिला में नीली रानी प्रथम

दरभंगा । सीएम कालेज में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के क्रम में गुरुवार को बैडमिटन की पुरुष एवं महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन कालेज स्थित बैडमिटन कोर्ट में किया गया। पुरुष बैडमिटन प्रतियोगिता में दीप आशीत ने प्रथम, राहुल कुमार ने द्वितीय एवं निर्णय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला बैडमिटन प्रतियोगिता में नीली रानी ने प्रथम, आकांक्षा निधि द्वितीय एवं साक्षी प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। बैडमिटन खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए आयोजन समिति के संयोजक प्रो मंजू राय ने कहा कि खेलकूद का प्रदर्शन हमारे व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो लोगों को पहचान भी दिलाता है। यद्यपि हमारे यहां इसे ज्यादा प्रोत्साहन नहीं दिया जाता है, पर धीरे-धीरे लोग इस ओर जागरूक हो रहे हैं। खेल हमारी विविधता में एकता की सीख देता है। खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक डा. आरएन चौरसिया ने कहा कि बैडमिटन एक लोकप्रिय व मनोरंजक खेल है, जिसकी शुरुआत 1873 में इंग्लैंड से हुई। यह एक इनडोर गेम है जो हल्के रैकेट व शटल कार्क के साथ खेला जाता है। हिन्दी विभागाध्यक्ष अखिलेश राठौर ने कहा कि इस खेल से छात्रों के प्रतिभा का प्रदर्शन होता है। वहीं मैथिली के प्राध्यापक डा सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि बैडमिटन खेलने हेतु ज्यादा व्यक्तियों की जरूरत नहीं होती है, पर यह कई स्तरों पर आयोजित की जाती है। पीवी सिधु, साइना मेहवाल, पी गोपीचंद, श्रीकांत व पी कश्यप आदि भारत के प्रसिद्ध बैडमिटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिताओं में विजयी सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कालेज द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के लिए प्रधानाचार्य एवं आयोजक प्राध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। खेल प्रतियोगिताओं के संयोजक डा आरएन चौरसिया ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मुख्य समारोह में प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

महात्मा गांधी की प्रतिमा को राखी अर्पण कर महिलाओं ने लिया सेवा का संकल्प यह भी पढ़ें

अन्य समाचार