योजनाओं को ठीक से क्रियान्वयन कर रहा ग्रामीण बैंक : अध्यक्ष

योजनाओं को ठीक से क्रियान्वयन कर रहा ग्रामीण बैंक : अध्यक्ष

जासं, बेगूसराय : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बेगूसराय की 30 शाखाओं के प्रबंधकों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जरूरतमंद लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण पर जोर दिया गया। पटना से आए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार झा को सभी कर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि डा. आशुतोष कुमार झा ने की। क्षेत्रीय प्रबंधक पीके घोष एवं मुख्य प्रबंधक सीके चौधरी ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक में शाखा प्रबंधकों को अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के सभी लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने की अपील की। योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार, बिहार सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। लक्ष्य के अनुसार, शत-प्रतिशत ऋण, केसीसी ऋण, कृषि आधारित व्यावसायिक ऋण, व्यवसायिक वर्ग के लिए कैश क्रेडिट तथा अन्य व्यवसायिक ऋण प्रदान करने एवं जीविका द्वारा प्रायोजित स्वयं सहायता समूह को भी बैंक द्वारा वित्त पोषित करने जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने भारत सरकार की योजनाएं पीएमइजीपी योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और खाता खोलने जैसी योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत एवं एनपीए में वसूली के लिए भी उन्होंने विस्तृत निर्देश दिए एवं जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वाले ऋणियों पर त्वरित गति से सर्टिफिकेट केस दर्ज करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रबंधक पीके घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया।

अन्य समाचार