सावन पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने अशोकधाम में किया जलाभिषेक

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शुक्रवार को सावन पूर्णिमा के मौके पर प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम, सिगारपुर स्थित रामेश्वर धाम, सूर्यगढ़ा स्थित गौरीशंकर धाम, चानन के श्रृंगीऋषि धाम सहित जिले भर के शिव मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर शिव मंदिरों में भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। रक्षा बंधन पर्व रहने के कारण अशोकधाम मंदिर में सुबह के बाद भीड़ नहीं के बराबर रही। जिला प्रशासन ने सावन और सोमवारी को लेकर लगी पाबंदी को हटा लिया था। बालगुदर मोड़ और बीएड कालेज मोड़ पर पुलिस चेकपोस्ट पर पुलिस भी नहीं दिखी। इस कारण श्रद्धालु अपने वाहनों से अशोकधाम पहुंचे। मंदिर में कुछ होमगार्ड के जवान की ड्यूटी लगी रही। बाकी कहीं भी पुलिस और दंडाधिकारी नहीं थे। खास बात यह रही की सावन के अंतिम दिन मंदिर के मुख्य पूर्वी गेट को खोल दिया गया। इस गेट से ही श्रद्धालुओं का प्रवेश और निकास कराया गया। सावन पूर्णिमा को रक्षा बंधन पर्व रहने और सुबह में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ अशोकधाम मंदिर में काफी कम रही। जानकारी हो कि सावन माह की चार सोमवारी को अशोकधाम मंदिर में महिला-पुरूष पुलिस बल, स्काउट-गाइड एवं पुलिस पदाधिकारी ने सेवा भाव से भीड़ नियंत्रण में लगे रहे। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ट्रस्ट द्वारा अन्नपूर्णा भोजनालय, सेंट्रल बैंक लखीसराय शाखा और नगर परिषद लखीसराय द्वारा श्रद्धालुओं को नि:शुल्क नीबू-पानी, शरबत पिलाया गया। देर शाम भोलेनाथ के विशाल शिवलिग की साफ-सफाई कर फूलों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद आरती-पूजन हुआ। उधर बड़हिया, सूर्यगढ़ा के मेदनी चौकी एवं लखीसराय में सावन पूर्णिमा के मौके पर शिवालयों व ठाकुरबाड़ियों को सजाकर झूलन कार्यक्रम का समापन भी किया गया। इस मौके पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ।


अन्य समाचार