उत्तराखंड में मजदूर की मौत से स्वजनों में कोहराम

संसू, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। थाना के चकभारो पंचायत के पहाड़पुर बाजार के अकलू सादा के पुत्र मुकेश कुमार की उत्तराखंड में काम करने के दौरान छत से गिरने से उनका मौत हो गयी। मोत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मजदूर की मां रीता देवी ने एक साजिश के तहत छत से जानबूझकर धक्का देने का आरोप लगाई है।

स्वजनों ने बताया कि उत्तराखंड में सिलचर फ्लावर मिल हल्द्वानी में मजदूरी करता था। 10 अगस्त को खाना खाकर छत पर सो गया। रात्रि के करीब 12 बजे छत से गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने बताया कि सकरा पहाड़पुर पंचायत के ठेकेदार मंजीत सादा उसे लेकर उत्तराखंड गये थे। ----------------------------------------------
रक्षाबंधन पर दिवारी बिषहरा स्थान में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना यह भी पढ़ें
इकलौता कमाऊ सदस्य था मुकेश
---- मुकेश सादा घर का अकेला कमाने वाला था। उनकी शादी सलखुआ थाना के ओरेली मुसहरी में हुई थी जिसमें दो पुत्री भी है। मजदूर की मां ने बताया कि बेटा कमाकर पुत्रवधू के खाता में ही रुपए भेजता था। अब हमलोगों को कोन कमाकर खिलाएगा। ----------------------------------
एंबुलेंस से शव आ रहा है घर: बताया जाता है की जिस फ्लावर मिल में कार्य करता था। उसी कंपनी के मजदूर के लिए बने घर में रहता था। लेकिन जब घटना हुआ तो मिल वाले की तरफ से कोई मदद नहीं मिला। हालांकि मंजीत ठिकेदार ने काफी प्रयास किया। लेकिन उनका भी नही चला। फिर स्वजनों ने भटपुरा गांव निवासी खगेश कुमार से संपर्क किया। बताया जाता है की खगेश कुमार के ही प्रयास का नतीजा है कि आज मृतक मुकेश का शव एंबुलेंस से घर आ रहा है।

अन्य समाचार