गरीब का शोषण कर रहा केंद्र सरकार: भाकपा माले

गरीब का शोषण कर रहा केंद्र सरकार: भाकपा माले

संवाद सहयोगी,रजौली (नवादा): प्रखंड के हरदिया गांव में शुक्रवार को भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के भाकपा माले के सचिव सह रजौली दक्षिणी के जिला परिषद सदस्य कामरेड मेवालाल राजवंशी ने बैठक की। बैठक में फांसीवादी हमले के खिलाफ जनवाद, लोकतंत्र अभिव्यक्ति की आजादी व समग्र विकास के लिए जन प्रतिरोध संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। इसे लेकर भाकपा माले के प्रखंड कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कई बिंदुओं पर घंटों तक बात हुई और आगे की रणनीति बनाई गई। भाकपा माले के प्रखंड सचिव ने कहा कि केंद्र की सरकार गरीब को शोषण कर रही है। पूंजी पतियों को बढ़ावा दे रही है। केंद्र की सरकार बच्चों के किताब कापी अन्य सामग्री पर टैक्स बढ़ाकर अपना जनविरोधी चेहरा दिखाते हुए डीजल, पेट्रोल और गैस पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि की है। वर्तमान केंद्र सरकार में कमरतोड़ महंगाई चरम बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में विश्व के प्रथम स्थान पर भारत का नाम है। भगवा माले के सचिव ने बताया कि भाकपा माले का दसवां जिला सम्मेलन 29 और 30 अगस्त को जिले के पकरीबरामा में होना है। यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब तानाशाही केंद्र की सरकार आम जनों के बीच नफरत व हिंसा का माहौल बना कर देश को निजी हाथों में बेचने पर मशगूल है।

सुखाड़ से परेशान किसानों पर सरकार का ध्यान नहीं
नवादा जिले में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। किसानों को धान की रोपनी करने के लिए केंद्र की सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है, जबकि इस सुखाड़ में निजात दिलाई जा सकती है परंतु संवेदनहीन सरकार किसानों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने से भाग रही है। भाकपा माले के कामरेड गोरेलाल तुरिया, बाबूलाल राजवंशी, एहसान अंसारी, शिवनारायण यादव, लखिया देवी, राजू राजवंशी, गणेश तुरिया, उदय मांझी, सुरेश राजवंशी और सूरज राजवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य समाचार