डीजे आपरेटर व वाहन चालक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, सिकंदरा(जमुई) : लछुआड़ थाना क्षेत्र के सबलबीघा गांव में 10 अगस्त की रात बाबा धनेश्वरनाथ की पूजा करने महादेव सिमरिया जा रहे शिवभक्तों की टोली पर हुए पथराव के मामले में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई चर्चा में है। फिलहाल इस मामले में डीजे आपरेटर व वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि श्रावण पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बाबा धनेश्वरनाथ पर जलाभिषेक के लिए जल भरने जमुई किउल घाट जा रहे लोगों पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था। इस दौरान शिवभक्तों की टोली के साथ जा रहे डीजे वाहन व डीजे को भी उपद्रवियों ने लाठी डंडे व रोड़ेबाजी से क्षतिग्रस्त भी कर दिया था। इंटरनेट मीडिया पर रोड़ेबाजी के तीन वीडियो भी वायरल हुए। इसमें एक युवक को डीजे वाहन पर लगे केसरिया झंडे के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को भी उखाड़ते देखा जा रहा है। घटना के उपरांत सबलबीघा गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। इस मामले में पुलिस द्वारा लछुआड़ थाने में दोनों पक्षों के 20 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिवभक्तों की टोली के साथ जा रहे डीजे के आपरेटर व वाहन चालक को संप्रदाय विशेष के धर्मस्थल के सामने से गुजरने के वक्त धार्मिक गाना बजाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस ने उपद्रवियों का वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद भी रोड़ेबाजी में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर उपद्रव में शामिल कुछ लोगों की पहचान की गई है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि डीजे आपरेटर व वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


अन्य समाचार