अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना से 729 युवक होंगे लाभान्वित

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए लाभुकों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक निदेशक जिला अल्पसंख्यक कल्याण राहुल कुमार ने बताया की योजना के लिए प्रखंडवार कुल 729 लाभुकों का चयन इस किया गया है जबकि 100 लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। लाभुकों के चयन का आधार विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए अंक पत्रक के आधार पर तैयार की गई मेधा सूची है। इस अंक पत्रक के अनुसार शिक्षा, उम्र, तकनीकी एवं कौशल प्रशिक्षण, कमजोर वर्ग यथा महिला, परित्यक्ता, तलाकशुदा, विकलांग, सहकारी संस्था के सदस्य आदि के लिए अंक निर्धारित किया गया था। आवेदन के साथ दी गयी सूचना के समर्थन में उपलब्ध कराए गए मूल दस्तावेजों के आधार पर आवेदकों को अंक देते हुए मेधा सूची का निर्माण किया गया है। वैसे आवेदक जिन्होंने गलत आय प्रमाण पत्र, गलत आयु विवरणी, गलत दस्तावेज लगाया था अथवा वैसे ट्रेड का चयन किया था जो सूची में उपलब्ध नहीं हो, उनके आवेदन को जिला चयन समिति द्वारा रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निदेश के आलोक में सभी लाभुकों का स्थल जांच कराया गया था तथा जिला स्तर पर जांच दल द्वारा दस्तावेजों की जांच कराई गई थी। तत्पश्चात चयन समिति द्वारा प्रखंडवार प्राप्त वित्तीय लक्ष्य के आलोक में चयन समिति द्वारा प्राप्तांक के आधार पर लाभुकों की अनुशंसा निगम को की गई। लाभुकों की सूची कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगा दी गयी है। कुछ ही दिनों में दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसकी सूचना लाभुकों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लाभुकों के चयन से लेकर ऋण राशि के भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर आवेदकों से किसी प्रकार की राशि अथवा बैंक ड्राफ्ट की मांग नही की जाती है। इस योजना अंतर्गत ऋण निष्पादन की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। वैसे लाभुक जिनको लगता है कि उनका नाम अनुशंसित सूची में होना चाहिए, वो 17 अगस्त तक कार्यालय में जानकारी ले सकते हैं।


अन्य समाचार