स्वतंत्रता दिवस परेड का किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस परेड का किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर शनिवार को शहर के मिंज स्टेडयिम में फुल ड्रेस रिहर्सल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतिम पूर्वाभ्यास में जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद मिले जुले परेड की सलामी ली। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों भी तेज हो गई। शनिवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संध्या समय परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियां फुल ड्रेस में मिंज स्टेडियम पहुंची। जहां मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर परेड में शामिल होने वाले जवानों के अलावा कई वरीय पदाधिकारी स्टेडियम में मौजूद रहे। अंतिम पूर्वाभ्यास के मौके पर जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार भी मिंज स्टेडियम में पहुंच गए। जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली। परेड में जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, महिला बल तथा होमगार्ड के जवानों के अलावा अग्निशमन दस्ते ने भाग लिया। इस दौरान झंडोत्तोलन कार्यक्रम का भी पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर एसएस बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कलेक्ट्रेट में भी समारोह आयोजन की तैयारी तेज इस साल आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां भी शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रारंभ कर दी गई। इस मौके पर साफ-सफाई से लेकर अन्य आवश्यक इंतजाम तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। उधर मिंज स्टेडियम को भी सजाने व संवारने का कार्यक्रम भी तेज हो गया है। साथ ही यहां बैरिकेडिंग का कार्य भी शनिवार को तेज हो गया। मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में सुबह नौ बजे आयोजित किया जाएगा। जहां जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे व एसपी के साथ मिले जुले परेड की सलामी लेंगे। कहां कितने बजे होगा ध्वजारोहण स्थान - समय मिंज स्टेडियम 9.00 बजे समाहरणालय 9.45 बजे एसडीओ कार्यालय 9.50 बजे एसडीपीओ कार्यालय 10.10 बजे जिला परिषद 10.20 बजे नगर थाना 10.30 बजे पुलिस लाइन 11.00 बजे

अन्य समाचार