आकर्षक झांकी के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा

सीतामढ़ी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कलवार युवा मंच के तत्वावधान में सिनेमा हॉल रोड स्थित मॉल के समीप से बैंड बाजा, घोड़ा और आकर्षक झांकी के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से मार्च करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हो गई। इस क्रम में मंच के द्वारा पूरे शहर में 2100 तिरंगा झंडा का वितरण किया। बसंत चौक पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष मीना देवी की ओर से शर्बत व शिवहरे मुहल्ले के समीप पार्षद पप्पू मुरारी शिवहरे द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इस तिरंगा यात्रा में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पुपरी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उपजिला शाखा, राजबाग युवा संस्थान, कलवार सेवा समिति, जैतपुर युवा सेवा समिति, लायंस क्लब पुपरी एक्टिव, आईएम सोसाइट, संजीवनी श्री सेवा समिति, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता की टीम शामिल हुए। डीपीएस स्कूल की ओर से स्कूल बैंड के साथ झांकी प्रस्तुत की गई। संत जेवियर हाई स्कूल द्वारा भारत माता व झांसी की रानी की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। जबकि मारवाड़ी सम्मेलन शाखा द्वारा 20 मीटर लंबा तिरंगा आकर्षक का केंद्र रहा। मौके पर मंच के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सचिन गौरव, पूर्व सांसद सीताराम यादव, प्रभात मिश्रा, ऋषिकेश चौधरी, जानकी प्रसाद, पंकज बाजोरिया, पंकज जयसवाल, आरएच उजाला, कुमकुम सिन्हा, श्याम बिहारी केजरीवाल, मानस जालान, सुशील केजरीवाल, जयकिशोर प्रसाद, किशोरी प्रसाद, मदन मिश्रा, राकेश मिश्रा, विकास पासवान, इंद्र कुमार, रवि भगत, द्रोणाभिषेक जयसवाल, परमानंद चौधरी, बच्चन प्रसाद, गोपाल प्रसाद, सीताकांत प्रसाद, सियावर प्रसाद, रमेश कापर, रंजीत प्रसाद, सचिन जायसवाल, शत्रुघन कुमार, बृजेश जालान, इसरारुल हक पप्पू, सुजीत कुमार, सोनू ब्याहुत, नीतीश कुमार, रुपेश चौधरी, धर्मवीर कुमार, आर्यन जायसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।


अन्य समाचार