वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का दिया गया प्रशिक्षण

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, पकरीबरावां (नवादा): प्रखंड परिसर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण भवन में शनिवार को सभी बीएलओ की बैठक बुलाई गई। इस बीच उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा की उपस्थिति में प्रखंड के सभी बीएलओ को वोटर कार्ड से आधार को लिंक करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक आशीष कुमार, उत्तम कुमार, संतोष कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने सभी बीएलओ को गरुड़ ऐप की जानकारी दी। बताया कि किस तरह से गरुड़ ऐप के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना है। बीएलओ ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के तरीके सीखा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रखंड में एक अभियान चलाकर सभी मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जाना है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करेंगे। ग्रुप के माध्यम से यह किया जाना है। बीएलओ के मोबाइल पर गरुड़ ऐप इंस्टाल कराया गया है। उन्होंने ने बताया कि घर-घर जाकर मतदाताओं के सुविधा के अनुसार आधार कार्ड लेकर फार्म छह बी प्राप्त करके एक सप्ताह के अंदर गरुड़ एप या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के नेट का प्रयोग कर उसे डिटिजल प्लेटफार्म पर चढ़ाएं। प्रशिक्षण के इस मौके पर बीएलओ रविंद्र चौधरी, रंजीत पासवान, पूनम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार